शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होली का उमंग
होलिका दहन आजफोटो: 4 एसआईएम: 3- महावीर चौक में सजी पिचकारी व रंग गुलाल दुकानंे.सिमडेगा. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होली का उमंग देखा जा रहा है. होली के अवसर पर शहरी क्षेत्र के महावीर चौक में रंग, गुलाल व पिचकारी की दुकानें सजी है. लोगों को पिचकारी व रंग गुलाल की खरीदारी करते देखा […]
होलिका दहन आजफोटो: 4 एसआईएम: 3- महावीर चौक में सजी पिचकारी व रंग गुलाल दुकानंे.सिमडेगा. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होली का उमंग देखा जा रहा है. होली के अवसर पर शहरी क्षेत्र के महावीर चौक में रंग, गुलाल व पिचकारी की दुकानें सजी है. लोगों को पिचकारी व रंग गुलाल की खरीदारी करते देखा जा रहा है. होली के पूर्व संध्या पर पांच मार्च को शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार, रामजानकी मंदिर, प्रिंश चौक, ठाकुर टोली शिव मंदिर, सलडेगा, शामटोली शिव मंदिर, गुलजार लगी शिव मंदिर, ओंकार समिति, कुंज नगर के अलावा अन्य स्थलों पर होलिका दहन का आयोजन किया जायेगा. होलिका दहन के दिन गुलजार गली, रामजानकी मंदिर तथा प्रिंश चौक में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. महावीर चौक में विक्रांत युवा संघ द्वारा होली पांच व छह को होली तांडव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. होली को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता कदम उठाये गये हैं.