एकल नारी सशक्ति संगठन की बैठक
सिमडेगा. स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में एकल नारी सशक्ति संगठन प्रखंड समिति की बैठक प्रभावती कुजूर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अधिवक्ता तेजबल शुभम ने कानून की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. संगठन के प्रभावती कुजूर ने आजीविका के लिये महिलाओं को प्रोत्साहित किया. मशरूम उत्पादन, बकरी पालन आदि पर भी चर्चा की. एभेनजेलिस्ता ने […]
सिमडेगा. स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में एकल नारी सशक्ति संगठन प्रखंड समिति की बैठक प्रभावती कुजूर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अधिवक्ता तेजबल शुभम ने कानून की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. संगठन के प्रभावती कुजूर ने आजीविका के लिये महिलाओं को प्रोत्साहित किया. मशरूम उत्पादन, बकरी पालन आदि पर भी चर्चा की. एभेनजेलिस्ता ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. उन्होंने कहा कि संगठन से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने की आवश्यकता है. बैठक में घरेलू हिंसा, डायन प्रताड़ना, दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में उर्मिला देवी, वीणा देवी, आरती देवी, सुशीला लकड़ा, माइकल खेस, शांति देवी, ललिता किंडो, एथेलरिदा सोरेंग, फ्लोरा बागे, हेलेना बिलुंग, लौलिन कुजूर, सनमइत देवी, मुक्ता समद, सबीना सोरेंग, हेमंती देवी के अलावा अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.