नाबालिग व एक युवती को दिल्ली से लाया गया
बच्चों को किया जा रहा था प्रताड़ित सिमडेगा : पुलिस एवं महिला आयोग के पूर्व सदस्य वासवी किड़ो के प्रयास से दिल्ली ले जाये गये एक नाबालिग बच्च एवं एक युवती को सिमडेगा लाया गया. उक्त जानकारी प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर डीएसपी निखिलानंद दास ने दी. केरसई थाना क्षेत्र बाघडेगा महुआटोली निवासी 14 वर्षीय बलराम […]
बच्चों को किया जा रहा था प्रताड़ित
सिमडेगा : पुलिस एवं महिला आयोग के पूर्व सदस्य वासवी किड़ो के प्रयास से दिल्ली ले जाये गये एक नाबालिग बच्च एवं एक युवती को सिमडेगा लाया गया. उक्त जानकारी प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर डीएसपी निखिलानंद दास ने दी. केरसई थाना क्षेत्र बाघडेगा महुआटोली निवासी 14 वर्षीय बलराम मांझी (बदला हुआ नाम)को काटुकोना निवासी आनंद द्वारा बहला-फुसला कर पांच माह पूर्व दिल्ली ले जाया गया था.
दिल्ली में उसे कृपा विहार स्थित ब्लॉक 17 के हाउस नंबर 354 में एक मेजर के घर में काम पर लगा दिया गया था. किंतु मेजर द्वारा उसे काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी क्रम में बलराम किसी प्रकार घर से बाहर निकला और पड़ोस में रह रहे लोगों को जानकारी दी. पड़ोसियों ने उसकी मदद की और इसकी जानकारी एक स्वयं सेवी संस्था को दी. संस्था के लोगों ने महिला आयोग के पूर्व सदस्य वासवी किड़ो से संपर्क किया.
संस्था के मदद से बच्चे को मुक्त कराया गया. वहीं दूसरी ओर केरसई थाना के करईगुड़ा निवासी 19 वर्षीय एक युवती को भी दिल्ली से मुक्त करा कर लाया गया. दोनों को बाल संरक्षण समिति के संरक्षण में दिया गया है. बच्चों को दिल्ली से बाल मित्र थाना के एएसआइ जयनाथ राम व कांस्टेबल ममता कुमारी व सुमित्र कुमारी द्वारा लाया गया. प्रेस कांफ्रेंस में सदर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा, बाल मित्र थाना प्रभारी रामाशीष शर्मा, बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष शीतल प्रसाद, सदस्य कंचन रानी एक्का, वेद प्रकाश आदि उपस्थित थे.