सर्पदंश से युवक गंभीर
सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड के पंडरीपानी सरना टोली में एक युवक को जहरीने सांप ने डंस लिया. इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.जानकारी के मुताबिक सरनाटोली निवासी 22 वर्षीय अंकित सोरेंग रात में घर में सो रहा था. इसी क्रम में सांप ने उसे डंस […]
सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड के पंडरीपानी सरना टोली में एक युवक को जहरीने सांप ने डंस लिया. इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.जानकारी के मुताबिक सरनाटोली निवासी 22 वर्षीय अंकित सोरेंग रात में घर में सो रहा था. इसी क्रम में सांप ने उसे डंस लिया.