सिमडेगा : स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. स्कूल, कॉलेज, निजी संस्थानों व प्रतिष्ठानों द्वारा भी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सुबह नौ बजे होगा.
उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो 9.05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर विशेष तैयारियां की गयी है. परेड का अभ्यास पूरा कर लिया गया है. परेड विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थी व सशस्त्र बल के जवान भाग लेंगे. सार्जेट मेजर अनिल कुमार सिंह परेड का नेतृत्व करेंगे.
परेड में एसएस बालक उच्च विद्यालय, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, सेंट मेरीज स्कूल, उसरुलाईन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, सिमडेगा कॉलेज, जूनियर कैंब्रिज स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर आदि विद्यालय के विद्यार्थी भाग लेंगे. कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को सुबह 8.30 बजे परेड में शामिल कैडेट को पंक्तिबद्ध किया जायेगा. 8.40 बजे पुलिस अधीक्षक के आगमन के साथ सलामी देने का कार्यक्रम होगा.
8.50 उपायुक्त का आगमन एवं 9.05 बजे उपायुक्त द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. सुरक्षा को लेकर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुलिस पदाधिकारियों में पुलिस इंस्पेक्टर विवेकानंद ठाकुर, अनि सूर्यदेव पासवान, अनि जमा खड़िया व सअनि ब्रजभूषण सिंह एवं दंडाधिकारियों में भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुकूल उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, अंचल पदाधिकारी एजाज अनवर को प्रतिनियुक्त किया गया है.
स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न विद्यालय द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी. सभी विद्यालय से निकाले गये प्रभात फेरी में शामिल विद्यार्थी गांधी मैदान जायेंगे तथा वहां स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.