लाह उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन

सिमडेगा. बाजारटोली स्थित सामुदायिक भवन में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में छह दिवसीय लाह उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन संस्था के निदेशक एरिक कुल्लू ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में पाकरटांड़ व ठेठइटांगर प्रखंड के प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण ओमप्रकाश प्रसाद दे रहे हैं. निदेशक एरिक कुल्लू ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 8:04 PM

सिमडेगा. बाजारटोली स्थित सामुदायिक भवन में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में छह दिवसीय लाह उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन संस्था के निदेशक एरिक कुल्लू ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में पाकरटांड़ व ठेठइटांगर प्रखंड के प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण ओमप्रकाश प्रसाद दे रहे हैं. निदेशक एरिक कुल्लू ने कहा कि लाह उत्पादन काफी लाभदायक है. लाह की खेती कर किसान स्वावलंबी बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर इसे धरातल पर उतारें. प्रशिक्षण को बेकार नहीं जाने दें, बल्कि इसका पूरा फायदा उठायें. कहा कि छह दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में लाह उत्पादन के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी जायेगी. जिसे अच्छी तरह समझ कर लाह उत्पादन में प्रयोग करें. मौके पर संस्थान के फैकल्टी सामुएल मुंडू, रूही डंुगडंुग, जेवियर कुजूर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version