पंचायत समिति की बैठक में भवन मरम्मत पर चर्चा

कुरडेग(सिमडेगा). प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अतिथि गृह एवं अनाज गोदाम की जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया. दाल-भात योजना का संचालन पुराने गोदाम में करने की अनुमति महिला समूह खिंडा को दी गयी. दाल-भात केंद्र में योजना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 8:04 PM

कुरडेग(सिमडेगा). प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अतिथि गृह एवं अनाज गोदाम की जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया. दाल-भात योजना का संचालन पुराने गोदाम में करने की अनुमति महिला समूह खिंडा को दी गयी. दाल-भात केंद्र में योजना को संचालित करने के लिये महिला समूह बड़कीबिउरा को सहमति दी गयी. कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने पर शिक्षिका नीता मानकी को हटाने की मांग उपायुक्त से करने का निर्णय लिया गया. बीपीओ आभा कुमारी ने बताया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन जारी है. इच्छुक छात्राएं नामांकन करा सकती हैं. अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण ठप पड़े डीप बोरिंग में सोलर लगाने का निर्णय लिया गया. चापानल मरम्मत के लिए खराब पड़े चापानलों की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में बीडीओ मनोज कुमार, प्रमुख तनुजा कुमारी, उप प्रमुख लालमती देवी, राज कुमार, कांति किंडो, अनिल खेस, मुखिया नीलम प्रतिमा, विजय बेक, अजीत आइंद, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version