अनाथ व क्षिजित बालक की पहचान पर चर्चा
फोटो फाइल:9एसआइएम:3-बैठक में उपस्थित उपायुक्त व अन्य.सिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में प्रवासी मजदूर, अनाथ बालक व क्षिजित बालक की पहचान विषय पर बैठक उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक रणुका तिग्गा ने क्षिजित बालकों के बारे में जानकारी दी. डीएसपी निखिलानंद दास ने आनाथ बालक व क्षिजित बालकों के […]
फोटो फाइल:9एसआइएम:3-बैठक में उपस्थित उपायुक्त व अन्य.सिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में प्रवासी मजदूर, अनाथ बालक व क्षिजित बालक की पहचान विषय पर बैठक उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक रणुका तिग्गा ने क्षिजित बालकों के बारे में जानकारी दी. डीएसपी निखिलानंद दास ने आनाथ बालक व क्षिजित बालकों के लिये कानून की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने राष्ट्रीय बालक स्वास्थ्य कार्यक्रम पर चर्चा की. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी तेजबल शुभम ने अनाथ बालकों को दी जानेवाली सुविधा के बारे में बताया. वहीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने प्रवासी मजदूरों की पहचान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बैठक में राज्य बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रीति श्रीवास्तव, पीएमडीआरएफ शशिकांत वर्मा, सिलवेस्तर टोप्पो, रीका सलीमा खाखा, सीडीपीओ नीलू रानी के अलावा पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थे.