युवक ने फांसी लगा कर आत्म हत्या की
फोटो: 10 एसआईएम: 4- शव को देखते पुलिस व अन्य.कोलेबिरा. प्रखंड लचरागढ़ पंचायत अंतर्गत नारोडेगा ग्राम में राम शंकर सिंह पिता स्व जीतन सिंह नामक व्यक्ति ने करंज के पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुरगु, थाना सिसई, जिला गुमला का रहने वाला राम शंकर मानसिक […]
फोटो: 10 एसआईएम: 4- शव को देखते पुलिस व अन्य.कोलेबिरा. प्रखंड लचरागढ़ पंचायत अंतर्गत नारोडेगा ग्राम में राम शंकर सिंह पिता स्व जीतन सिंह नामक व्यक्ति ने करंज के पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुरगु, थाना सिसई, जिला गुमला का रहने वाला राम शंकर मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वह अपने पत्नी के साथ जमशेदपुर में रह कर जीवन-यापन कर रहा था. किसी कारण अपनी पत्नी से विवाद होने पर विगत दो फरवरी को पत्नी का गला दबा कर हत्या कर फरार था. कोलेबिरा बानो के मुख्य पथ में पुल निर्माण कार्य में लगे कुछ मजदूरों से इसकी जान-पहचान थी. इसी क्रम में वह यहां आया हुआ था. नौ मार्च को शाम में अपने गमछा से फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने 10 मार्च को सूचना मिलने पर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा भेज दिया. इस संदर्भ मंे कोलेबिरा में कांड संख्या 5/15 के तहत यूडी केस दर्ज कर लिया है.
