विधायक ने गांवों का दौरा किया, समस्याएं सुनीं
ठेठइटांगर (सिमडेगा) : कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का ने ठेठइटांगर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने दुमकी, ताराबोगा, कोरोंजो, झगरूनाला आदि गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनी. अत्यधिक बारिश से क्षतिग्रस्त हुए पुल–पुलिया का निरीक्षण भी किया. इस दौरान बीडीओ हरि उरांव, झापा जिलाध्यक्ष मतियस बागे, प्रमुख […]
ठेठइटांगर (सिमडेगा) : कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का ने ठेठइटांगर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने दुमकी, ताराबोगा, कोरोंजो, झगरूनाला आदि गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनी.
अत्यधिक बारिश से क्षतिग्रस्त हुए पुल–पुलिया का निरीक्षण भी किया. इस दौरान बीडीओ हरि उरांव, झापा जिलाध्यक्ष मतियस बागे, प्रमुख जेरोम मिंज, अरविंद सोरेंग, विजय महतो आदि उपस्थित थे.