सिमडेगा : श्याम महोत्सव के अवसर पर निकाले गये निशान यात्रा में शामिल लोगों का कई स्थानों पर स्वागत किया गया. साथ ही श्रद्धालुओं के बीच शीतल पेय एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया. महावीर चौक में ब्राह्मण युवा समिति द्वारा स्वागत किया गया.
यहां पर संजय शर्मा, शंभु शर्मा, किशन शर्मा, गोपाल शर्मा, बजरंग शर्मा, रोहित शर्मा आदि ने यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया. बस स्टैंड के निकट तूफान क्लब द्वारा स्वागत किया गया. तूफान क्लब के रोजेंद्र गुप्ता, शिवानी कुमार, बंटी अग्रवाल, निशु ,गोविंद शर्मा आदि ने स्वागत किया. नगर भवन के निकट देवेंद्र स्टोर द्वारा, आनंद भवन के निकट विनोद बंसल द्वारा एवं नीचे बाजार पेट्रोल पंप के निकट ओमप्रकाश अग्रवाल , दीपक अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया. साथ ही निशान यात्रा में शामिल लोगों के बीच शरबत एवं तरबूज का वितरण किया.