15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिया व सड़क निर्माण चार साल से अधूरा

।। नवल प्रसाद ।। बच्चे नहीं जा पाते हैं स्कूल, दो हजार की आबादी प्रभावित केरसई (सिमडेगा) : प्रखंड के बाघडेगा मोड़ से गोरयाबहार तक लगभग 5.2 किलोमीटर सड़क निर्माण व दो पुलिया निर्माण पिछले चार साल से अधूरा पड़ा है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण कार्य मुमताज […]

।। नवल प्रसाद ।।

बच्चे नहीं जा पाते हैं स्कूल, दो हजार की आबादी प्रभावित

केरसई (सिमडेगा) : प्रखंड के बाघडेगा मोड़ से गोरयाबहार तक लगभग 5.2 किलोमीटर सड़क निर्माण दो पुलिया निर्माण पिछले चार साल से अधूरा पड़ा है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

निर्माण कार्य मुमताज कंस्ट्रक्शन द्वारा तीन साल पूर्व शुरू किया गया था. निर्माण कार्य का प्राक्कलन राशि एक करोड़ 47 लाख है. पुलिया का निर्माण से शंखचूर नाला एवं देवी मंडल को निकट किया जाना था.

हालांकि पुलिया निर्माण हेतु फांउडेशन कर दिया गया. सड़क निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय आनेजाने में काफी कठिनाई हो रही है. अत्याधिक बारिश होने पर कई गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट जाता है. वहीं विद्यार्थी विद्यालय जाने से वंचित हो जाते हैं.

उल्लेखनीय है कि उक्त रास्ते से बाघडेगा स्थित बेसिक स्कूल, हाई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे आतेजाते हैं. अत्यधिक बारिश होने से नाला में पानी भर आता है. परिणाम स्वरूप बच्चे विद्यालय जाने से वंचित हो जाते हैं.

वहीं बाघडेगा भंडारटोली, महुआटोली, डोंगी झरिया, टुटियाटोली, सेरवाटोली, रायबेड़ा, बलबेड़ा आदि गांव के लगभग दो हजार की आबादी प्रभावित होती है. बरसात के दिनों में उक्त गांव प्रखंड मुख्यालय से कट जाते हैं. इस संबंध में कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया, किंतु नतीजा सिफर निकला. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें