कोढी चौक पर पुलिस पर जुआरियों ने किया हमला
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित कोढी चौक में हब्बा–डब्बा खेल तथा मुर्गा लड़ाई स्थल पर जुआरियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमला में एसडीपीओ सहित 10 जवान घायल हो गये. हमलावर लाठी डंडा से भी लैस थे. जुआरियों ने ग्रामीणों की भी मदद ली.
स्थिति इतनी गंभीर हो गयी कि पुलिस को बचाव में हवाई फायरिंग करनी पड़ी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कोढी चौक पहुंची. वहां पर हब्बा–डब्बा तथा मुर्गा लड़ाई का खेल (अवैध जुआ) चल रहा था. पुलिस ने हब्बा–डब्बा खेल स्थल को घेर लिया. इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग करने के बाद हब्बा–डब्बा खेला रहे लोग फरार हो गये. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल कोढी चौक पहुंच गयी. पुलिस द्वारा घर–घर तलाशी ली जा रही है.
दो दिन होता है हब्बा–डब्बा खेल : कोढी चौक में सप्ताह में दो दिन हब्बा–डब्बा का खेल दिन दहाड़े होता है. हब्बा–डब्बा में लाखों रुपये की हार–जीत होती है. हब्बा–डब्बा खेलने के लिये ग्रामीण दूर–दूर से आते हैं. हब्बा–डब्बा के अलावा कोढी चौंक में मुर्गा लड़ाई का खेल भी होता है.