जलडेगा (सिमडेगा) : जलडेगा की उप मुखिया मेरी होरो को उसके ही पति सतीश होरो ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मेरी होरो का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक उप मुखिया मेरी होरो जलडेगा स्थित वाचनालय के निकट खड़ी थी. इसी क्रम में उसका पति सतीश होरो वहां पहुंचा तथा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अत्यधिक मारपीट के कारण उप मुखिया बेहोश हो गयी. बेहोशी की हालत में ही उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.