कोलेबिरा (सिमडेगा) : लसिया कोंबेकेरा गांव में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने दुर्गा महतो (22) की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात नौ बजे की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, दस– बारह हथियार बंद उग्रवादी दुर्गा महतो के घर पहुंचे.
उसके भाई व मां को एक कमरे में बंद कर दिया. फिर टीवी, वीसीडी व अन्य समानों को तोड़ दिया. इसके बाद दुर्गा को गांव के तीन मुहाने के पास ले गये. वहां उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. इसी बीच उग्रवादियों ने एक अन्य ग्रामीण से भी मारपीट की. हत्या की जिम्मेवारी पीएलएफआइ के बारूद गोप ने ली है.