मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो घायल
कोलेबिरा : कोलेबिरा-बानो स्टेट हाइवे में थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाटोली ग्राम के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाटोली पंचायत के बलझींगा निवासी यादव कुमार सिंह व विक्टर मुंडा अपने यामाहा क्रक्स मोटरसाइकिल (नंबर जेएच 0 7 सी 1763) रैंसिया बाजार से कोलेबिरा की ओर आ रहा थे. […]
कोलेबिरा : कोलेबिरा-बानो स्टेट हाइवे में थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाटोली ग्राम के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाटोली पंचायत के बलझींगा निवासी यादव कुमार सिंह व विक्टर मुंडा अपने यामाहा क्रक्स मोटरसाइकिल (नंबर जेएच 0 7 सी 1763) रैंसिया बाजार से कोलेबिरा की ओर आ रहा थे. नशे के कारण वह अपनी मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो दिया. सड़क के किनारे स्थित पेड़ से मोटरसाइकिल टकरा गयी.
जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये. घटनास्थल पर कोलेबिरा पुलिस ने पहुंच कर घायलों को कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.