माओवादियों के भय से बंद है कई सड़क निर्माण योजनाएं

कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड में उग्रवादियों के कारण सड़क निर्माण विगत कई वषों से बंद पड़ा हुआ है. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत एनएच 143 से चौरापानी, एनएच 143 से छगरबंधा-गलायटोली आदि सड़क निर्माण कार्य में लगे पांच जेसीबी मशीन को भाकपा माओवादियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 9:02 AM
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड में उग्रवादियों के कारण सड़क निर्माण विगत कई वषों से बंद पड़ा हुआ है. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत एनएच 143 से चौरापानी, एनएच 143 से छगरबंधा-गलायटोली आदि सड़क निर्माण कार्य में लगे पांच जेसीबी मशीन को भाकपा माओवादियों ने लेवी नहीं देने के कारण जलादिया था.
तब से सड़क निर्माण कार्य बंद है. वहीं एनएच 143 से सरंगापानी, एनएच 143 से बानपुर, कोलेबिरा- बानो पक्की सड़क से श्रीकोडेकेरा व कोलेबिरा बानो पक्की सड़क से केउदपानी टकबा तक का सड़क निमार्ण कार्य बंद पड़ा हुआ है.
सड़क के संवेदक ने अधूरा कार्य छोड़ दिया है. जिसके कारण सड़क पर बोल्डर निकल आये हैं. नुकिले बोल्डारों के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ इन सड़कों के निर्माण नहीं होने से सरंगापानी, सरईपानी, मुर्गाटोली, जिल्पी, टकबा, केउदपानी, अंबाटोली, छगरबंधा, बड़काटोली, ग्लायटोली, केटोरटोली, कोंडेकेरा, नवाटोली, कुसूमटोली, बोंबोटोली, शाहपुर, बानपुर, बंदरचुआं, चोरापानी, शीतपानी, सेतासोया, जितियाटोली के और दो दर्जन से अधिक गांव में बसे लगभग पंद्रह हजार से अधिक ग्रामीण आवागमन की समस्या से जूझ रहे हैं. सड़क निर्माण को लेकर कोई जनप्रतिनिधि और न कोई अधिकारी ही पहल कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version