मां-बेटी को टांगी से काट डाला
सिमडेगा : डायन–बिसाही के संदेह में सोमवार की रात मां–बेटी की हत्या कर दी गयी. सदर थाना क्षेत्र स्थित भेड़ीकुदर मिस्त्री टोली में रात लगभग 9.30 बजे घटना घटी. जानकारी के मुताबिक, अघनी देवी (68) और उसकी बेटी मालती कुमारी (22) अपने घर में सो रही थी. गांव के ही दो लोगों ने दरवाजा खोलने […]
सिमडेगा : डायन–बिसाही के संदेह में सोमवार की रात मां–बेटी की हत्या कर दी गयी. सदर थाना क्षेत्र स्थित भेड़ीकुदर मिस्त्री टोली में रात लगभग 9.30 बजे घटना घटी. जानकारी के मुताबिक, अघनी देवी (68) और उसकी बेटी मालती कुमारी (22) अपने घर में सो रही थी.
गांव के ही दो लोगों ने दरवाजा खोलने को कहा. दरवाजा नहीं खोलने पर उसे तोड़ दिया. सबसे पहले अघनी देवी को टांगी से काट डाला. फिर उसकी बेटी की टांगी से मार कर हत्या कर दी.
घर में अघनी देवी की बड़ी बेटी जानकी देवी भी थी, वह बच गयी. इस सिलसिले में अघनी देवी के पुत्र अशोक मिस्त्री ने थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मां– बेटी की हत्या की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.