एस्ट्रोटर्फ मैदान के उदघाटन की तैयारी की समीक्षा
सिमडेगा : एसएस बालिका उच्च विद्यालय परिसर स्थित हॉकी सेंटर में जिला हॉकी संघ की बैठक ओमप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नौ अप्रैल को एस्ट्रोटर्फ मैदान के उदघाटन की तैयारी की समीक्षा की गयी. जानकारी दी गयी कि एस्ट्रोटर्फ मैदान का उदघाटन खेल मंत्री अमर बाउरी करेंगे. इस अवसर पर एक शानदार […]
सिमडेगा : एसएस बालिका उच्च विद्यालय परिसर स्थित हॉकी सेंटर में जिला हॉकी संघ की बैठक ओमप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नौ अप्रैल को एस्ट्रोटर्फ मैदान के उदघाटन की तैयारी की समीक्षा की गयी. जानकारी दी गयी कि एस्ट्रोटर्फ मैदान का उदघाटन खेल मंत्री अमर बाउरी करेंगे.
इस अवसर पर एक शानदार हॉकी मैच का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत जोरदार तरीके से किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला हॉकी संघ की ओर से खेल मंत्री को मांग पत्र सौंपा जायेगा.
यह भी जानकारी दी गयी कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद कड़िया मुंडा, विधायक विमला प्रधान, ओलंपियन माइकल किंडो, सिलबानुस डुंगडुंग, मनोहर टोपनो, भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक में रामकैलाश राम, सुमेश्वर प्रसाद, इमानुएल कुजूर, मनोज कोनबेगी, मसीह दास बा, कमलेश्वर, निकोदिन, प्रतिमा बरवा, वीणा केरके, दिनेश रावत, राजमनी कुमारी, बसंती जोजो आदि उपस्थित थे.