मुआवजा का चेक दिया गया
बानो : बानो वन विभाग ने उकौली में हाथी से प्रभावित लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया. हाथी के द्वारा मारे गये कन्हैया महतो के परिजनों को चेक दिया. इसके अलावा क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा राशि के रुप में बिरसा सिंह, रामचंद सिंह, दुखराम सिंह, एतवारी देवी, आनंद महतो, भुनेशवर सिंह, बलासियुस, बहालेन सुरीन, जेवयिर […]
बानो : बानो वन विभाग ने उकौली में हाथी से प्रभावित लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया. हाथी के द्वारा मारे गये कन्हैया महतो के परिजनों को चेक दिया.
इसके अलावा क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा राशि के रुप में बिरसा सिंह, रामचंद सिंह, दुखराम सिंह, एतवारी देवी, आनंद महतो, भुनेशवर सिंह, बलासियुस, बहालेन सुरीन, जेवयिर कंडुलना, सुखलाल प्रधान, इमिल कंडुलना, चामु माहतो, रमेश महतो, पत्रिक कंडुलना, एसदोर लुगून, मंगरी देवी, कलेश्वर सिंह, पतरस कंडुलना, मनोबध देवी, राजो दोवी को चेक का वितरण मुखिया मरसल्याणी बगरैला, रेंजर एस सिंकु व वनपाल रामकुमार अशोक कांत झा ने दिया.