चापानल मरम्मत की मांग

जलडेगा(सिमडेगा) :. प्रखंड कार्यालय के निकट लगा चापानल पिछले कई माह से खराब पड़ा है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि उक्त रास्ते से प्रति दिन बीडीओ, प्रमुख व अन्य पदाधिकारियों का आना-जाना होता है. सभी उक्त खराब पड़े चापानल को देखते हैं, किंतु चापानल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 9:31 AM
जलडेगा(सिमडेगा) :. प्रखंड कार्यालय के निकट लगा चापानल पिछले कई माह से खराब पड़ा है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों का कहना है कि उक्त रास्ते से प्रति दिन बीडीओ, प्रमुख व अन्य पदाधिकारियों का आना-जाना होता है. सभी उक्त खराब पड़े चापानल को देखते हैं, किंतु चापानल मरम्मती की दिशा में अब तक पहल नहीं की है. ग्रामीणों ने शीघ्र चापानल मरम्मत की मांग की है.