प्रिंट दर से ज्यादा में बेची जा रही है शराब
कोलेबिरा. कोलेबिरा लाइसेंसी अंगरेजी व देसी शराब दुकानदार प्रिंट दर से अधिक दर पर शराब बेच रहे हैं. दुकान में प्रति एक व्हिस्की, रम, बियर में मानक दर से 20 से 40 रुपये अधिक लिया जा रहा है. इसकी जानकारी उत्पाद विभाग व स्थानीय प्रशासन को होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है. […]
कोलेबिरा. कोलेबिरा लाइसेंसी अंगरेजी व देसी शराब दुकानदार प्रिंट दर से अधिक दर पर शराब बेच रहे हैं. दुकान में प्रति एक व्हिस्की, रम, बियर में मानक दर से 20 से 40 रुपये अधिक लिया जा रहा है. इसकी जानकारी उत्पाद विभाग व स्थानीय प्रशासन को होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है. शराब दुकान पर दर तालिका भी नहीं लगायी गयी है.
आये दिन शराब दुकान में ग्राहकों द्वारा शराब लेने के क्रम में अधिक पैसे के कारण शराब विक्रेता से विवाद होता रहा है. वहीं शराब विक्रेता से पूछे जाने पर विक्रेताओं का कहना कि अधिक दर पर बेचने के लिए ऊपर से आदेश है.