खड़िया समाज की बैठक कल
सिमडेगा : ठाकुरटोली स्थित फ्रांसिस कुल्लू के आवास पर वीर शहीद तेलंगा खड़िया स्मारक समिति के तत्वावधान में खड़िया समाज की बैठक 16 अप्रैल को अपरा चार बजे से होगी. 19 अप्रैल को रांची में शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा का अनावरण एवं 23 अप्रैल को घोड़बहार में तेलंगा खड़िया का शहादत दिवस मनाने पर […]
सिमडेगा : ठाकुरटोली स्थित फ्रांसिस कुल्लू के आवास पर वीर शहीद तेलंगा खड़िया स्मारक समिति के तत्वावधान में खड़िया समाज की बैठक 16 अप्रैल को अपरा चार बजे से होगी. 19 अप्रैल को रांची में शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा का अनावरण एवं 23 अप्रैल को घोड़बहार में तेलंगा खड़िया का शहादत दिवस मनाने पर चर्चा की जायेगी. बैठक में समाज के सभी लोगों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. यह जानकारी समिति के सचिव फ्रांसिस बिलुंग ने दी.