बाबा साहेब ने समाज को जोड़ा

टीटीसी में डॉ आंबेडकर जयंती मनायी गयी सिमडेगा : प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती मनाया गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के व्याख्याता टुपलाल राम उपस्थित थे. विद्यार्थियों व शिक्षकों ने डॉ आंबेडकर की तसवीर पर पुष्प अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 8:44 AM
टीटीसी में डॉ आंबेडकर जयंती मनायी गयी
सिमडेगा : प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती मनाया गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के व्याख्याता टुपलाल राम उपस्थित थे. विद्यार्थियों व शिक्षकों ने डॉ आंबेडकर की तसवीर पर पुष्प अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
विद्यार्थियों ने लोक नृत्य, सामूहिक नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कॉलेज के व्याख्याता टुपलाल राम ने कहा कि डॉ भीम राव आंबेडकर संविधान निर्माता है. उन्होंने सभी धर्म व जाति के लोगों को जोड़ने का काम किया. हमें उनके आदर्शो को अपनाने की जरूरत है. उन्होंने देश के लिये जो योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता. उनकी जीवनी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. श्री राम ने कहा कि डॉ आंबेडकर दलितों के मसीहा थे.
उन्होंने छुआछूत को मिटाने का हर संभव प्रयास किया तथा सामाजिक कुरीतियों को भी दूर करने का प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र कुमार महतो व पंकज कुमार वर्णवाल ने संयुक्त रूप से किया. वादक की भूमिका जगदीश राम स्वांसी, सुभाष चंद्र मुंडा व अनूप रंजन टोप्पो ने निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से देव कुमार, सुभाषचंद्र महतो, मोहित, श्याम सिंह, चंद्रदीप महतो, मोजिबुल रहमान, राहुल सिंह, शहदेव महतो, मगीलाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version