ट्रांसफारमर जला, बानो अंधेरे में
बानो (सिमडेगा) : बानो पावर सब स्टेशन का विद्युत ट्रांसफरमर जल जाने से बानो प्रखंड अंधेरे में डूब गया है. ट्रांसफरमर जल जाने से ओल्हान फीडर, मरिना ,गिरदा व कटिका फीडर में विद्युतापूर्ति ठप हो गया. मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को रात लगभग नौ बजे शार्ट सर्किट होने से मेन ट्रांसफरमर में आग […]
बानो (सिमडेगा) : बानो पावर सब स्टेशन का विद्युत ट्रांसफरमर जल जाने से बानो प्रखंड अंधेरे में डूब गया है. ट्रांसफरमर जल जाने से ओल्हान फीडर, मरिना ,गिरदा व कटिका फीडर में विद्युतापूर्ति ठप हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को रात लगभग नौ बजे शार्ट सर्किट होने से मेन ट्रांसफरमर में आग लग गयी. इसकी सूचना बानो थाना को दी गयी. बानो पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. 28 अगस्त को विभाग के वरीय पदाधिारियों ने पावर सब स्टेशन का मुआयना किया तथा जल्द ट्रांसफरमर उपलब्ध कराने के लिए पहल करने की बात कही.