आजसू का चक्का जाम व सिमडेगा बंद आज
सिमडेगा : आजसू किसान मोरचा के जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता को अपराधियों द्वारा गोली मार कर घायल दिये जाने एवं आरोपियों की अब तक गिरफ्तार नहीं होने के खिलाफ आजसू पार्टी द्वारा 30 अगस्त को चक्का जाम व सिमडेगा बंद का आह्वान किया गया है. आजसू जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा व केंद्रीय सचिव खुशी राम […]
सिमडेगा : आजसू किसान मोरचा के जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता को अपराधियों द्वारा गोली मार कर घायल दिये जाने एवं आरोपियों की अब तक गिरफ्तार नहीं होने के खिलाफ आजसू पार्टी द्वारा 30 अगस्त को चक्का जाम व सिमडेगा बंद का आह्वान किया गया है.
आजसू जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा व केंद्रीय सचिव खुशी राम कुमार ने लोगों से बंद व चक्का जाम को सफल बनाने का आग्रह किया है. उन्होंने दुकानदारों से अपनी दुकान व प्रतिष्ठान को बंद कर बंद में सहयोग करने का भी आग्रह किया है.
इधर घायल संतोष गुप्ता को अपोला अस्पताल रांची में इलाज चल रहा है. किंतु उसकी हालत में कोई सुधार नहीं है. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. किंतु अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.