सिमडेगा में महुआ चुनने के विवाद में 4 लोगों की हत्या

कुरडेग थाना क्षेत्र कुटमाकच्छर के महुवाडीह बस्ती में दो परिवारों के बीच महुआ चुनने को लेकर विवाद हो गया जिसमें 4 लोगों की जाने चली गयी. घटना में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुटमा कछार महुआ टोली में आज सुबह छह बजे के लगभग में दो परिवार के बीच विवाद हो गया.

By AmleshNandan Sinha | April 2, 2020 10:04 PM
an image

रविकांत साहू

सिमडेगा : कुरडेग थाना क्षेत्र कुटमाकच्छर के महुवाडीह बस्ती में दो परिवारों के बीच महुआ चुनने को लेकर विवाद हो गया जिसमें 4 लोगों की जाने चली गयी. घटना में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुटमा कछार महुआ टोली में आज सुबह छह बजे के लगभग में दो परिवार के बीच विवाद हो गया.

विवाद के दौरान ही दोनों परिवार के लोग गुस्से में आकर एक दूसरे पर टांगी दौली साबल से वार कर दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को कुरडेग अस्पताल लाया गया कुरडेग अस्पताल में ही दो घायल की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर को सिमडेगा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, जिसकी मौत भी रास्ते में हो गयी.

घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सहदेव साव सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में किया एवं घटना में शामिल दोनों परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घटना में प्रयुक्त टांगी साबल दौली आदि हथियार को जब्त कर लिया.

डीएसपी सहदेव साव ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच के अनुसार दोनों परिवार के बीच महुआ चुनने को लेकर यह घटना हुई है. पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Exit mobile version