सिमडेगा : बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित भेड़ बकरी पालन शिविर संपन्न हो गया.
मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ दिप्ति मिंज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एलडीएम बीके शर्मा व महिला प्रसार पदाधिकारी एफ लकड़ा उपस्थित थे. प्रशिक्षण में तीन महिला मंडल के कुल 36 महिलाओं ने भाग लिया.
इसमें जागृति हर्ष महिला मंडल गरजा नवाटोली, बेली महिला मंडल जामदार गुटबहार एवं लक्ष्मी महिला मंडल पीड़ियापोछ के सदस्य शामिल थे. प्रशिक्षण चंदलोसा लोहरदगा के मो इरफान एवं नुमान रसीद द्वारा दिया गया.
मुख्य अतिथि डॉ दिप्ति मिंज ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि जिले में भेड़–बकरी पालन की अपार संभावनाएं हैं. बकरी पालन कर महिलाएं स्वावलंबी बन सकती हैं. महिलाओं के विकास के लिये सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका लाभ महिलाओं को उठाना चाहिए. एलडीएम बीके शर्मा ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिये बैंक द्वारा भी हर संभव मदद किया जाता है.
बकरी पालन या अन्य रोजगार के लिये भी बैंक द्वारा ऋण प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के निदेशक जोलजस कुजूर ने कहा कि संस्थान द्वारा लगातार प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि छह सितंबर से 11 सितंबर तक मुर्गी पालन, 13 सितंबर से 18 सितंबर तक सूकर पालन एवं 20 सितंबर से 25 सितंबर तक लाख की खेती का प्रशिक्षण दिया जायेगा.