20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग के कार्यो का लेखा-जोखा लिया

घाघरा (गुमला) : घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रेमी देवी ने की. इसमें विभिन्न विभागों के कार्यों का लेखा–जोखा व कार्यों की समीक्षा सहित क्रियान्वयन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. बैठक में प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक रजनीकांत पांडेय ने अंत्योदय, बीपीएल के अनाज वितरण, राशन कार्ड […]

घाघरा (गुमला) : घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रेमी देवी ने की.

इसमें विभिन्न विभागों के कार्यों का लेखाजोखा कार्यों की समीक्षा सहित क्रियान्वयन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. बैठक में प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक रजनीकांत पांडेय ने अंत्योदय, बीपीएल के अनाज वितरण, राशन कार्ड प्रगति पर रहने विभागीय दिशानिर्देश के उपरांत वितरण करने की जानकारी दी.

सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा ने किसानों के बीच एनकेपी यूरिया खाद वितरण सहित फसल बीमा, बाल विकास परियोजना कार्यालय पदाधिकारी द्वारा बच्चों, किशोरियों, धातृ गर्भवती महिलाओं के पोषाहार, पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा 1495 चापाकल से संबंधित कार्य, लघु ग्रामीण पेयजल आपूर्ति का प्रतिवेदन, ग्राम जल स्वच्छता समिति से प्राप्त होते ही भेजने, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी वित्तीय वर्ष 2012-13 में 17 सामान्य छात्रों के बीच वितरण करने वित्तीय वर्ष 2013-14 में वर्ग आठवीं के 10 छात्रों को सूची जिला कल्याण पदाधिकारी को भेजने, शिक्षा विभाग द्वारा राज्य राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति सह निर्धनता छात्रवृत्ति 2013 का फार्म संबंधित विद्यालयों में बांटने, विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का आधार पंजीकरण आदि की जानकारी दी गयी.

मनरेगा अंतर्गत विकास भारती द्वारा घाघरा प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत के विभिन्न ग्रामों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत वृक्षारोपण, लिफ्ट एरिगेशन, सिलाई, कूप सहित अन्य कार्य हेतु प्रतिवर्ष एक करोड़ का कार्य करने की जानकारी दी गयी. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी बीरबल उरांव, जेएसएस राधा मोहन यादव, जीपीएस उमाशंकर सिंह सहित सभी विभागों के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें