सभी वार्ड में लगेगी एलक्ष्डी लाइट

सिमडेगा : नगर पंचायत के सभी वाडरें में शुरूआत में पांच-पांच बिजली चालित एलक्ष्डी लाईट लगाये जाने का निर्णय पंचायत बोर्ड की बैठक में लिया गया. इसमें विभिन्न वाडरें द्वारा योजनाओं का चयन भी किया गया. बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गरमी को देखते हुए वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 9:37 AM

सिमडेगा : नगर पंचायत के सभी वाडरें में शुरूआत में पांच-पांच बिजली चालित एलक्ष्डी लाईट लगाये जाने का निर्णय पंचायत बोर्ड की बैठक में लिया गया. इसमें विभिन्न वाडरें द्वारा योजनाओं का चयन भी किया गया. बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गरमी को देखते हुए वार्ड पार्षदों ने चापानल लगाने की मांग की. वार्ड पार्षदों ने नाली, पुलिया व पीसीसी पथ निर्माण के लिये भी योजना को दिया. वार्ड पार्षदों ने कहा कि बोर्ड में ली गयी योजनाओं का तत्काल निष्पादन किया जाये. ताकि बारिश से पहले नाली की योजनाओं को पूरा किया जा सके.

बैठक के दौरान ही कुछ वार्ड पार्षद बैठक से उठ कर चले गये. उठ कर जानेवाले वार्ड पार्षदों ने कहा कि बोर्ड की बैठक में सिर्फ निर्णय लिया जाता है, किंतु उसका अनुपालन नहीं किया जाता. ऐसे में बैठक में रहने का कोई मतलब नहीं रह जाता. इधर कुछ वार्ड पार्षदों के बैठक से उठ कर चले जाने के बाद भी बोर्ड की बैठक जारी रही. वार्ड पार्षदों ने बहुमत से कई योजनाओंका चयन किया. बैठक में गरमी को देखते हुए आवश्यकता के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में टैंकर से जलापूर्ति करने का भी निर्णय लिया. बैठक में अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष संतोष देवी, कार्यपालक पदाधिकारी गनौरी मोची, जेइ सुनील दत्त, गौरव कुमार, लेखापाल विनोद साहू के अलावा अन्य कार्यालयकर्मी तथा वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version