चापानल मरम्मत कार्य मुखिया को देने की मांग
सिमडेगा. स्थानीय जयप्रकाश नारायण के निकट मुखियाओं की बैठक हुई. बैठक में मुखियाओं ने कहा कि चापानल मरम्मत का एकमात्र कार्य मुखिया को दिया गया था. जिसे भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है. जो नियम विरूद्ध है. बैठक के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें चापानल मरम्मत का कार्य मुखिया को देने […]
सिमडेगा. स्थानीय जयप्रकाश नारायण के निकट मुखियाओं की बैठक हुई. बैठक में मुखियाओं ने कहा कि चापानल मरम्मत का एकमात्र कार्य मुखिया को दिया गया था. जिसे भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है. जो नियम विरूद्ध है. बैठक के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें चापानल मरम्मत का कार्य मुखिया को देने की मांग की गयी. बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे.