profilePicture

..लोक अदालत में छह मामलों का निबटारा

फोटोफाइल:25एसआइएम:10-मामले का निष्पादन करते जजसिमडेगा. व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में कुल छह मामले का निबटारा आपसी समझौते के आधार पर किया गया. मामले का निबटारा हेतु दो बेंच का गठन किया गया था. बेंच एक का संचालन सीजेएम सत्यपाल,पीएलए सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:04 PM

फोटोफाइल:25एसआइएम:10-मामले का निष्पादन करते जजसिमडेगा. व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में कुल छह मामले का निबटारा आपसी समझौते के आधार पर किया गया. मामले का निबटारा हेतु दो बेंच का गठन किया गया था. बेंच एक का संचालन सीजेएम सत्यपाल,पीएलए सदस्य रमेश प्रसाद व अधिवक्ता मनोज नाग ने किया. वहीं बेंच दो का संचालन जेएम प्रथम श्रेणी विक्रम आनंद, कार्यपालक दंडाधिकारी मारूती मिंज, पीएलए सदस्य सुरेश प्रसाद व अधिवक्ता विजय कुमार मिश्र ने किया. बेंच एक में चार मामलों का निबटारा किया गया तथा एक हजार पांच सौ रुपये की वसूली की गयी. बेंच दो में दो मामलों का निबटारा किया गया तथा पांच हजार पांच सौ रुपये की वसूली की गयी.

Next Article

Exit mobile version