..मलेरिया जागरूकता रैली निकाली गयी

फोटो फाइल:25एसआइएम:3-रैली में शामिल छात्राएंसिमडेगा: मलेरिया विभाग के तत्वावधान में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रैली की शुरुआत सदर अस्पताल परिसर से की गयी. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज ने हरी झंडी दिखा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:04 PM

फोटो फाइल:25एसआइएम:3-रैली में शामिल छात्राएंसिमडेगा: मलेरिया विभाग के तत्वावधान में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रैली की शुरुआत सदर अस्पताल परिसर से की गयी. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज ने हरी झंडी दिखा कर रैली में शामिल छात्र-छात्राओं को विदा किया. रैली शामिल छात्राएं मुख्य पथ, झूलन सिंह चौक, महावीर चौक, कचहरी चौक होते हुए पुन: स्कूल परिसर पहंंुचे. रैली के दौरान छात्र-छात्राएं कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है, मलेरिया की जांच करायें, जब भी सोयें मच्छरदानी लगा कर सोयें आदि नारेबाजी कर रहे थे. रैली का नेतृत्व जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ कलानंद मिश्रा, सहायक मलेरिया पदाधिकारी राजेंद्र सिंह मुंडा, डीइइओ विकास कर्मकार, शिवनंदन बड़ाइक, विद्यालय के प्राचार्य एलिसा सोरेंग, शिक्षक वाइके पांडेय आदि कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version