उपायुक्त को आज ज्ञापन सौंपने का निर्णय

ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठकफोटो फाइल:26एसआइएम: 4-बैठक में उपस्थित गृह रक्षक.सिमडेगा. होम गार्ड कार्यालय परिसर में ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जिला अध्यक्ष जीतु बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में होम गार्ड के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. 27 अप्रैल को मांगों से संबंधित उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:04 PM

ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठकफोटो फाइल:26एसआइएम: 4-बैठक में उपस्थित गृह रक्षक.सिमडेगा. होम गार्ड कार्यालय परिसर में ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जिला अध्यक्ष जीतु बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में होम गार्ड के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. 27 अप्रैल को मांगों से संबंधित उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के सभी होम गार्ड जुलूस की शक्ल में समाहरणालय तक जायेंगे और उपायुक्त को ज्ञापन सौपेंगे. बैठक में जिला अध्यक्ष जीतु बड़ाइक ने कहा कि जिले में कार्यरत होम गार्ड की कई समस्याएं हैं. कई बार समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है. किंतु समस्याओं को दूर करने की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं किया गया है. कहा कि सभी गृह रक्षकों को एकजुटता का परिचय देना होगा. एकजुटता से ही संगठन मजबूत होगा तथा अधिकार मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जायेगा. बैठक में जिला सचिव सुमेश प्रसाद, प्रधान सलाहकार आरिक्षण राम, जिला उपाध्यक्ष विक्टोर खेस, जिला कोषाध्यक्ष अनमोल साहू के अलावा काफी संख्या में गृह रक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version