50 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी
मलेरिया जांच भी किया गया फोटो फाइल:26एसआइएम:8-ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच करते स्वास्थ्यकर्मी.प्रतिनिधिठेठइटांगर(सिमडेगा). प्रखंड के कोरोमिया पंचायत के पाहनटोली में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इस अवसर पर बीडीओ हरि उरांव उपस्थित थे. शिविर में लगभग 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी तथा मुफ्त दवा का वितरण किया गया. जांच शिविर […]
मलेरिया जांच भी किया गया फोटो फाइल:26एसआइएम:8-ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच करते स्वास्थ्यकर्मी.प्रतिनिधिठेठइटांगर(सिमडेगा). प्रखंड के कोरोमिया पंचायत के पाहनटोली में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इस अवसर पर बीडीओ हरि उरांव उपस्थित थे. शिविर में लगभग 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी तथा मुफ्त दवा का वितरण किया गया. जांच शिविर में लोगों का मलेरिया जांच भी किया गया. स्वास्थ्य जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ कलानंद मिश्र, डॉ गोपी नाथ महली ने किया. मेडिकल टीम में मलेरिया निरीक्षक सुशांत कुमार, हिमांशु कुमार, आनंद सोनी आदि भी शामिल थे. मलेरिया से मौत नहीं हुई: डॉ दिनेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान 50 लोगों के खून की जांच की गयी. जिसमें एक भी व्यक्ति में मलेरिया नहीं पाया गया है. गांव में अभी तक एक भी व्यक्ति की मौत मलेरिया से नहीं हुई है. पिछले दिनों एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हुई थी. किंतु उनकी मौत का कारण मलेरिया नहीं था. कहा कि 85 वर्षीय दसमनी लकड़ा काफी दिनों से बीमार थी. काफी वृद्ध होने के कारण उनकी मौत हुई. वहीं 45 वर्षीय हाबिल लकड़ा को काफी दिनों से सीने में दर्द की शिकायत थी.