पायलट प्रोजेक्ट के तहत तुरिअंबा गांव चयनित

भरनो : उपायुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक पदाधिकारी के आदेशानुसार पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत प्रखंड के तुरिअंबा पंचायत का चयन किया गया है. इस योजना के तहत चेक डैम, नाली, तालाब, लिफट एरिगेशन, वेल, सिंचाई कूप, भूमि समतली करण, आदि योजनाओं का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जायेगा. इस कार्य में प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 4:16 AM

भरनो : उपायुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक पदाधिकारी के आदेशानुसार पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत प्रखंड के तुरिअंबा पंचायत का चयन किया गया है.

इस योजना के तहत चेक डैम, नाली, तालाब, लिफट एरिगेशन, वेल, सिंचाई कूप, भूमि समतली करण, आदि योजनाओं का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जायेगा. इस कार्य में प्रति वर्ष लग भग एक करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

इस योजना का क्रियान्वयन विकास भारती के द्वारा किया जाएगा. ग्राम सभा की तिथि र्निधारित कर उक्त पंचायत में पायलॉट प्रोजक्ट के तहत योजनाओं का चयन किया जाना है. उक्त जानकारी पंचायत सचिव सह पंचायत सेवक परमानंद बड़ाइक ने दी.

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन : भरनो: प्रखंड के अमलिया पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 105 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया गया. इस मौके पर डा रामप्रसाद राम, कारी राम महली, अख्तर खान, विजय केसरी, प्रेम प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version