युवकों के चंगुल से युवती को बचाया
सिमडेगा. महिला थाना प्रभारी के त्वरित कार्रवाई से एक युवती को युवकों के चंगुल से बचा लिया गया. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात्रि में बिंधाइनटोली निवासी एक युवती अपने एक पहचान वाले युवक से मिलने महावीर चौक के निकट आयी थी. इसी क्रम में कुछ मनचले युवकों ने युवती को घेरे में ले लिया. […]
सिमडेगा. महिला थाना प्रभारी के त्वरित कार्रवाई से एक युवती को युवकों के चंगुल से बचा लिया गया. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात्रि में बिंधाइनटोली निवासी एक युवती अपने एक पहचान वाले युवक से मिलने महावीर चौक के निकट आयी थी. इसी क्रम में कुछ मनचले युवकों ने युवती को घेरे में ले लिया. इसकी जानकारी किसी ने फोन पर महिला थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना पर पहुंची तथा युवक-युवती को अपने कब्जे ले कर थाने ले आयी. इसके बाद दोनों को चेतावनी देकर उनके घर भेज दिया.