चापानल की मरम्मत की गयी

ठेठइठांगर(सिमडेगा). प्रखंड के राजाबासा स्थित जीइएल मध्य विद्यालय में लगा दोनों चापानल खराब होने के कारण विद्यार्थियों के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी थी. विद्यार्थियों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था. उक्त समस्या को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था. खबर छपने के बाद विभाग ने दोनांे चापानलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:04 PM

ठेठइठांगर(सिमडेगा). प्रखंड के राजाबासा स्थित जीइएल मध्य विद्यालय में लगा दोनों चापानल खराब होने के कारण विद्यार्थियों के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी थी. विद्यार्थियों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था. उक्त समस्या को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था. खबर छपने के बाद विभाग ने दोनांे चापानलों की मरम्मत करायी. जिससे विद्यार्थियों की पेयजल समस्या दूर हो गया.

Next Article

Exit mobile version