कोलेबिरा : दुर्घटना में बच्ची घायल
कोलेबिरा. प्रखंड के रैंसिया पंचायत अंतर्गत बोंगराम में कोलेबिरा लचरागढ़ मार्ग में सड़क दुर्घटना में सोमवार को दोपहर करीब 11. 30 बजे एक बच्ची घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार बोंगराम निवासी सुनिता केरकेा पिता अधीर केरकेा उम्र नौ वर्ष सड़क पार कर रही थी. इसी समय एक यात्री बस सड़क के किनारे खड़ी थी. […]
कोलेबिरा. प्रखंड के रैंसिया पंचायत अंतर्गत बोंगराम में कोलेबिरा लचरागढ़ मार्ग में सड़क दुर्घटना में सोमवार को दोपहर करीब 11. 30 बजे एक बच्ची घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार बोंगराम निवासी सुनिता केरकेा पिता अधीर केरकेा उम्र नौ वर्ष सड़क पार कर रही थी. इसी समय एक यात्री बस सड़क के किनारे खड़ी थी.
बस के पीछे से जाने के क्रम में सुनीता कोलेबिरा से बानो जा रही बोलेरो वाहन को नहीं देख पायी और एक अज्ञात सफेद रंग की बोलेरो की चपेट में आ गयी. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर उस अज्ञात बोलेरो को ग्रामीणों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया, किंतु वाहन भागने में सफल रहा.