आज का चक्का जाम कार्यक्रम वापस
कोलेबिरा : कोलेबिरा आदिवासी जनता का आहूत 28 अप्रैल का एकदिवसीय चक्का जाम वापस ले लिया गया है. थाना प्रभारी को दिये गये आवेदन में आदिवासी जनता ने कहा है कि कोलेबिरा के खाता नं0 6111 प्लाट नं 855 में चल रहे विवाद को अंचलाधिकारी से बार-बार निबटारे को कहा गया था. किंतु उनकी लापरवाही […]
कोलेबिरा : कोलेबिरा आदिवासी जनता का आहूत 28 अप्रैल का एकदिवसीय चक्का जाम वापस ले लिया गया है. थाना प्रभारी को दिये गये आवेदन में आदिवासी जनता ने कहा है कि कोलेबिरा के खाता नं0 6111 प्लाट नं 855 में चल रहे विवाद को अंचलाधिकारी से बार-बार निबटारे को कहा गया था.
किंतु उनकी लापरवाही से उक्त जमीन का अभी तक नापी नहीं हो पाया था. इसी के विरोध में आदिवासी जनता ने 28 अप्रैल को एकदिवसीय चक्का जाम का निर्णय लिया था. थाना प्रभारी को ज्ञापन देने वालो में रजनी उराइंन, लाली मिंज, बालकेश्वर सिंह आदि प्रमुख है.