मागों को लेकर गृह रक्षकों का प्रदर्शन किया

सिमडेगा : अपने विभिन्न मागों के समर्थन में ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में गृह रक्षकों ने प्रदर्शन किया. साथ ही मांगों से संबंधित उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में जिले के सभी गृह रक्षक जमा हुए. लगभग एक बजे जुलूस की शुरूआत की गयी. जुलूस में शामिल गृह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:52 AM

सिमडेगा : अपने विभिन्न मागों के समर्थन में ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में गृह रक्षकों ने प्रदर्शन किया. साथ ही मांगों से संबंधित उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में जिले के सभी गृह रक्षक जमा हुए. लगभग एक बजे जुलूस की शुरूआत की गयी.

जुलूस में शामिल गृह रक्षक मुख्य पथ, महावीर चौक, झूलन सिंह चौक, प्रिंस चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचे. जहां पर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. जुलूस में शामिल गृह रक्षक हमारी मांगें पूरी करो, हमारी मांगे जायज है आदि नारेबाजी कर रहे थे. सौंपे गये ज्ञापन में होम गार्ड की नयी बहाली पर अविलंब रोक लगाने, जिले के सभी गृह रक्षकों को डय़ूटी पर तैनात करने, 2014 होम गार्ड नियमावली बांड को रद्द करने, जिले में होम गार्ड कार्यालय की अधिसूचना जारी करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं. मौके पर गृह रक्षकों ने कहा कि जिले में कुल चार सौ गृह रक्षक हैं.

जिसमें 323 गृह रक्षकों का बांड भरा जा चुका है. जबकि सिर्फ 96 गृह रक्षकों को ही डय़ूटी पर लगाया गया है.बाकी गृह रक्षक बेकार बैठे हैं. सभी नियुक्त गृह रक्षकों को डय़ूटी पर लगाया जाना चाहिए. उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष जीतू बड़ाइक, प्रदेश संगठन सचिव शहदेव दास, आरिक्षण राम, सुमेश प्रसाद, ख्रिस्तोफर केरकेा,अनमोल साहू, विक्टोर खेस, श्याम कुमार गुप्ता, शिव प्रसाद आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version