बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग करें

बांसजोर में प्रधानाध्यापकों की बैठक सिमडेगा : बांसजोर स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में सभी राजकीयकृत उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, मॉडल विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक डीइओ अपराजिता झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीइओ ने बैठक पंजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:53 AM
बांसजोर में प्रधानाध्यापकों की बैठक
सिमडेगा : बांसजोर स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में सभी राजकीयकृत उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, मॉडल विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक डीइओ अपराजिता झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीइओ ने बैठक पंजी जमा करने को कहा, किंतु सिर्फ चार प्रधानाध्यापकों ने बैठक की पंजी प्रस्तुत की.
अन्य प्रधानाध्यापकों को कड़ी चेतावनी देते हुए 30 अप्रैल तक जमा करने का निर्देश दिया गया. डीइओ ने कहा कि जिन विद्यालय में बायोमेट्रिक प्रणाली की व्यवस्था हो गयी है, उसका उपयोग आवश्यक रूप से सभी शिक्षक व कर्मी करें. उक्त प्रणाली से ही उपस्थिति बनायें. प्रत्येक सोमवार को उपस्थिति की समीक्षा की जायेगी.
जिले में स्थापित मॉडल विद्यालय के शिक्षकों को भी बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया गया. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न मदों में उपलब्ध करायी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र 29 अप्रैल तक जमा करने का निर्देश दिया गया.
इंसपायर अवार्ड स्कीम के तहत उपलब्ध कराये गये राशि को वारंट के माध्यम से बीइइओ से प्राप्त कर शीघ्र वारंट का नगदीकरण करा कर प्रदर्श निर्माण करने का निर्देश दिया गया. 2014 में लिए गये सेंट अप टेस्ट एवं उपचारात्मक शिक्षा के बाद टेस्ट परीक्षा का परीक्षाफल कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया.
जानकारी दी गयी कि साइकिल वितरण, राज्य मेधा छात्रवृत्ति, राज्य मेधा सह निर्धनता छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति की राशि सीधे छात्र-छात्रओं के खाते में हस्तांतरित कर दी गयी है. बैठक में डीइओ अपराजिता झा ने स्वच्छ वातावरण में पठन-पाठन सुनिति करने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने सहित कई निर्देश भी दिये.

Next Article

Exit mobile version