नेहा हेंब्रोंम डॉक्टर बनना चाहती है
जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया कोलेबिरा : संत जेवियर्स उच्च विद्यालय बरवाडीह की छात्र नेहा हेम्ब्रोम ने पूरे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपना एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया है. नेहा ने कुल 430 नंबर प्राप्त किया. 86 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरे नंबर पर है. बातचीत में […]
जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया
कोलेबिरा : संत जेवियर्स उच्च विद्यालय बरवाडीह की छात्र नेहा हेम्ब्रोम ने पूरे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपना एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया है. नेहा ने कुल 430 नंबर प्राप्त किया.
86 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरे नंबर पर है. बातचीत में उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम जानकार काफी अच्छा लग रहा है, किंतु उन्हें इससे भी ज्यादा प्राप्तांक आने की उम्मीद थी. अपनी सफलता का श्रेय वे संत जेवियर्स में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों, अपने माता पिता और कोचिंग के शिक्षक सुनील कुमार को देना चाहती है.
आगे उनका लक्ष्य मेडिकल की पढ़ाई पुरी कर डाक्टर बनने की है. नेहा की इस सफलता पर उसकी माता क्लारा हेंब्रोम और पिता सिप्रियन हेंब्रोम सहित संत जेवियर्स उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने भी उसे शुभकामना देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. शुभकामना देनेवालो में फादर बासिल डुंगडुंग, फादर ब्रिसियुस तिर्की, एमा माधुरी सोरेंग, फेलिक्स केरकेा, अभिजीत साहू, विजय कुमार, अभिमन्यु कुमार आदि है.