सिमडेगा में छात्र से सामूहिक दुष्कर्म
सिमडेगा : सिमडेगा में सदर थाना क्षेत्र के बंगरू बड़ाइकटोली में नाबालिग छात्र से गैंग रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. छात्र अपने मौसा के घर रह कर स्कूल में पढ़ाई करती है. वह नौवीं क्लास में है. बताया जाता है कि मंगलवार […]
सिमडेगा : सिमडेगा में सदर थाना क्षेत्र के बंगरू बड़ाइकटोली में नाबालिग छात्र से गैंग रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. छात्र अपने मौसा के घर रह कर स्कूल में पढ़ाई करती है. वह नौवीं क्लास में है.
बताया जाता है कि मंगलवार रात को उसके मौसेरे भाई की शादी थी. बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे वह शौच के लिए घर से निकली थी. आरोप है कि इसी दौरान शत्रुघ्न राम व कुणाल राम (दोनों शिव नगर, खूंटीटोली) व पवन नायक (पतराटोल, भुकुमुंडा) ने उसे पकड़ लिया.
उसे जबरन बगीचे में ले गये और उसके साथ गैंग रेप किया. बाद में किसी को बताने पर गोली मार देने की धमकी देकर सभी चले गये. शत्रुघ्न राम और कुणाल राम छात्र के रिश्ते में क्रमश: मौसेरे और ममेरे भाई लगते हैं. छात्र गंभीर हालात में किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. छात्र को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
