..टीपीसी सुप्रीमो परमानंद ने कोर्ट में किया आत्म समर्पण

एसपी ने कहा पुलिस दबाव में किया सरेंडरफोटो फाइल:30एसआइएम:6-जानकारी देते एसपीसिमडेगा: अपराधी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) का सुप्रीमो परामानंद सिंह ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आये दिन टीपीसी द्वारा व्यवसायी वर्ग एवं ठेकेदारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:04 PM

एसपी ने कहा पुलिस दबाव में किया सरेंडरफोटो फाइल:30एसआइएम:6-जानकारी देते एसपीसिमडेगा: अपराधी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) का सुप्रीमो परामानंद सिंह ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आये दिन टीपीसी द्वारा व्यवसायी वर्ग एवं ठेकेदारों से लेवी की मांग की जा रही थी. पिछले दिनों से पारस सिंह नामक व्यक्ति को बानो से गिरफ्तार किया था. जिससे कड़ाई से पूछताछ करने के बाद टीपीसी सुप्रीमो परमानंद सिंह का नाम उजागर हुआ. इसके बाद पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. कुछ दिन पूर्व कुर्की जब्ती के लिये नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद ही परमानंद सिंह ने न्यायालय में बुधवार को अपने आप को आत्म समर्पण कर दिया . एसपी श्री सिंह ने कहा कि पुलिस दबाव के कारण ही परमानंद सिंह आत्म समर्पण करने पर विवश हो गया. परमानंद के खिलाफ बानो थाना में बच्चा अपहरण , कोलेबिरा थाना में मोटरसाइकिल लूट , ठेठइटांगर थाना में इंटा भट्ठा के साथ रंगादारी मांगने का मामला दर्ज है. वहीं वर्ष 2013 में पिस्टल के साथ गिरफ्तार भी हुआ था. वहीं एक मामले में कोर्ट द्वारा तीन साल की सजा भी सुनायी गयी है. परमानंद सिंह की आत्म समर्पण से टीपीसी का एक ग्रुप पूरी तरह से समाप्त हो गया. एसपी श्री सिंह ने कहा कि अन्य अपराधी भी या तो आत्म समर्पण करें या सिमडेगा छोड़ दें. अब लेवी की परंपरा को पूरी समाप्त कर दिया जायेगा. साथ ही जिले को पूरी तरह अपराध मुक्त बनाया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार वत्स , कोलेबिरा थाना प्रभारी विद्यापति सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version