तीन दिन से नहीं चल रही है बस, लोग परेशान
पीएलएफआइ के बंद का असर. पांकी-रांची मार्ग के यात्रियों की परेशानी बढ़ी. खौफजदा भी हैं लोग . प्रतिनिधि, पांकी (पलामू). नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के खौफ से पांकी-रांची मार्ग पर बसों का परिचालन बंद है. संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन बंद बुलाया गया है. इसलिए पिछले तीन दिन से इस मार्ग से एक भी […]
पीएलएफआइ के बंद का असर. पांकी-रांची मार्ग के यात्रियों की परेशानी बढ़ी. खौफजदा भी हैं लोग . प्रतिनिधि, पांकी (पलामू). नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के खौफ से पांकी-रांची मार्ग पर बसों का परिचालन बंद है. संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन बंद बुलाया गया है. इसलिए पिछले तीन दिन से इस मार्ग से एक भी बस नहीं गुजरी रही है. इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बसों का परिचालन रूट बदल कर किया जा रहा है. अब बस पांकी से रांची बालूमाथ-हेरहंज होते नहीं, बल्कि पांकी से सतबरवा होते रांची जा रही है. इस कारण यात्रियों को समय व पैसे अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं. लगन के समय होने के कारण बंदी का असर सीधे लोगों पर पड़ रहा है. मालूम हो कि उक्त इलाके में पीएलएफआइ नक्सली संगठन का वर्चस्व है. उनकी खौफ इस क दर हावी है कि कोई भी बस मालिक उक्त मार्ग से वाहन का परिचालन कराने का हिमाकत नहीं कर पा रहे हैं. इस मार्ग से 12 बसों का परिचालन होता है.