निबंधन के लिए प्रपत्रों का वितरण किया
फोटो: 2 एसआईएम: 15- निबंधन करते अधिकारीसिमडेगा. मई मजदूर दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में असंगठित श्रमिकों के निबंधन के लिए बैठक कर प्रपत्रों का वितरण किया गया. सभी प्रखंडों में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों की टीम नें संबंधित प्रखंड के अंचलाधिकारी, बीडीओ एवं पंचायत सेवकों को निबंधन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश […]
फोटो: 2 एसआईएम: 15- निबंधन करते अधिकारीसिमडेगा. मई मजदूर दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में असंगठित श्रमिकों के निबंधन के लिए बैठक कर प्रपत्रों का वितरण किया गया. सभी प्रखंडों में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों की टीम नें संबंधित प्रखंड के अंचलाधिकारी, बीडीओ एवं पंचायत सेवकों को निबंधन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. प्रभारी श्रम अधीक्षक शिवनंदन बड़ाइक ने केरसई प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ दिनेश कुमार प्रखंड स्तरीय कर्मचारियों के साथ बैठक कर इस विषय में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया की असंगठित श्रमिक जो समाज के सबसे निम्न तबके के लोग होते हैं, उनको इस योजना के साथ जोड़ना पुण्य का कार्य है. एक से 10 मई तक श्रम शक्ति पहचान के रुप में गहन अभियान चलाया जा रहा है. इसका निबंधन पूरी तरह नि:शुल्क है. निबंधन के पश्चात इनके लिए जिला प्रशासन द्वारा स्मार्ट कार्ड जारी किया जायेगा. जिनके माध्यम से श्रमिकों को बीमा राशि एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा से संबंधित लाभ दिया जायेगा. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जोसेफ मिंज ने बताया कि यह एक पहचान आधारित योजना है. फार्म भरते समय लाभुकों को आधार संख्या का फोटो कॉपी एवं बैंक एकाउंट का फोटो कॉपी संलग्न करना आवश्यक होगा. उन्होंने निबंधन के समय बरती जाने वाली विभिन्न प्रकार के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला.