किसानों को मिला मुआवजा

फोटो: 2 एसआईएम: 6- मुआवजा देते जनप्रतिनिधि व अधिकारी.कोलेबिरा. प्रखंड के अघरमा पंचायत अंतर्गत ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों के लिए 48 किसानों के बीच मुआवजे का वितरण किया गया. अंचलाधिकारी अमर जॉन आईंद एवं प्रखंड प्रमुख शांतिमुनि देवी ने लोगों के बीच कुल 85,553 रुपये का वितरण किया. विदित हो कि पिछले महिने ओलावृष्टि से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 9:04 PM

फोटो: 2 एसआईएम: 6- मुआवजा देते जनप्रतिनिधि व अधिकारी.कोलेबिरा. प्रखंड के अघरमा पंचायत अंतर्गत ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों के लिए 48 किसानों के बीच मुआवजे का वितरण किया गया. अंचलाधिकारी अमर जॉन आईंद एवं प्रखंड प्रमुख शांतिमुनि देवी ने लोगों के बीच कुल 85,553 रुपये का वितरण किया. विदित हो कि पिछले महिने ओलावृष्टि से अघरमा खास, डूमरडीह, रंगामाटी, पहारटोली आदि के किसान प्रभावित हुए थे. प्रभावित किसानों में से जॉनसन गुडि़या, सीबील बारला, विजय सुरिन, विश्वास होरो, बेनेदिक, विमल, अमर हंस, वीरेंद्र सिंह, मार्टिन समद, नरेंद्र सिंह, धनेश्वर केवट आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version