रसोइया व संयोजिकाओं ने रखी न्यूनतम मजदूरी की मांग

फोटो फाइल:3एसआइएम:11, बैठक में उपस्थित रसोइया व संयोजिका.सिमडेगा. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में विद्यालयों में कार्यरत रसोइया संयोजिका संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सरोज सांगा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रसोइया व संयोजिकाओं को न्यूनतम मजदूरी कम से कम 199 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करने की मांग रखी गयी. साथ ही बकाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:03 PM

फोटो फाइल:3एसआइएम:11, बैठक में उपस्थित रसोइया व संयोजिका.सिमडेगा. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में विद्यालयों में कार्यरत रसोइया संयोजिका संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सरोज सांगा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रसोइया व संयोजिकाओं को न्यूनतम मजदूरी कम से कम 199 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करने की मांग रखी गयी. साथ ही बकाया राशि का भी भुगतान शीघ्र करने की मांग की गयी. बैठक में रसोइया व संयोजिकाओं के विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में सरोज सांगा, नोरबेता एक्का, मोइकल खेस, तरशिला कुल्लू, अनिता डंुगडंुग, विनिता डंुगडंुग, सुनीता देवी, निर्मला एक्का, सागेन कुजूर, फिलोमिना एक्का, मेरी गुलाब टेटे, मुजुला देवी के अलावा अन्य रसोइया व संयोजिका उपस्थित थे.