वज्रपात से चार पशु मरे
कोलेबिरा(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत डुमरडीह ग्राम में रविवार की शाम को वज्रपात की चपेट में आकर चार पशुओं की मौत हो गयी. इसमें दो बैल, एक गाय व एक बछड़ा शामिल है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम प्रसाद सिंह व करमु लोहरा का एक-एक बैल, कोका लोहरा का एक गाय तथा तेजु लोहरा का एक […]
कोलेबिरा(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत डुमरडीह ग्राम में रविवार की शाम को वज्रपात की चपेट में आकर चार पशुओं की मौत हो गयी. इसमें दो बैल, एक गाय व एक बछड़ा शामिल है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम प्रसाद सिंह व करमु लोहरा का एक-एक बैल, कोका लोहरा का एक गाय तथा तेजु लोहरा का एक बछ़ड़ा खेत में चर रहे थे. इसी क्रम में बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आकर उक्त मवेशियों की मौत हो गयी. किसानों ने सरकार से उचित मुआवजा कि मांग की है.